Tumhi Mere Mandir Lyrics – Lata Mangeshkar
Follow Tumhi Mere Mandir on Bandsintown |
तुम्हीं मेरे मंदिर तुम्ही मेरी पुजा
तुम्हीं देवता हो तुम्हीं देवता हो
तुम्हीं मेरे मंदिर तुम्ही मेरी पुजा
तुम्हीं देवता हो तुम्हीं देवता हो
कोई मेरी आँखों से देखे तो समझे
के तुम मेरे क्या हो के तुम मेरे क्या हो
तुम्हीं मेरे मंदिर तुम्ही मेरी पुजा
तुम्हीं देवता हो तुम्हीं देवता हो
न जाने मगर किन ख्यालों में गुम हो
जिधर देखती हूँ उधर तुम ही तुम हो
न जाने मगर किन ख्यालों में गुम हो
मुझे देखकर तुम ज़रा मुस्कुरा दो
नहीं तो मैं समझूंगी मुझसे खफा हो
तुम्हीं मेरे मंदिर तुम्ही मेरी पुजा
तुम्हीं देवता हो तुम्हीं देवता हो
तुम्ही मेरे माथे की बिंदिया की झिलमिल
तुम्ही मेरे हाथों के गजरो की मंज़िल
मैं हूँ एक छोटी सी माटी की गुड़िया
तुम्ही प्राण मेरे तुम्ही आत्मा हो
तुम्हीं मेरे मंदिर तुम्ही मेरी पुजा
तुम्हीं देवता हो तुम्हीं देवता हो
बहुत रात बीती चलो मै सुला दू
पवन छेड़े सरगम मे लोरी सुना दू
बहुत रात बीती चलो मै सुला दू
पवन छेड़े सरगम मे लोरी सुना दू
तुम्हे देखकर ये खयाल आ रहा है
के जैसे फरिश्ता कोई सो रहा हो
तुम्हीं मेरे मंदिर तुम्ही मेरी पुजा
तुम्हीं देवता हो तुम्हीं देवता हो
तुम्हीं मेरे मंदिर तुम्ही मेरी पुजा
तुम्हीं देवता हो तुम्हीं देवता हो.
Tumhi Mere Mandir Lyrics PDF Download
Follow Tumhi Mere Mandir on Bandsintown |
Comments
Post a Comment